विगत दिनों दिल्ली के ललित कला अकादमी में मुखौटो पर ३०० कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया / कई मायने में सफल इस प्रदर्शनी का पुनरायोजन ३१२, सेक्टर -१५ A , नोयडा के अर्बन कला दीर्घा में २० जनवरी २०१२ से किया जा रहा है / यह प्रदर्शनी ५ फरवरी तक चलेगी / नव सिद्धार्थ आर्ट ग्रुप द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में नए कलाकारों के साथ-साथ कई ख्याति प्राप्त वरिष्ठ कलाकारों की कृतियाँ भी प्रदर्शित की जा रही है /
आपको पता हीं होगा की इस प्रदर्शनी का प्रथम आयोजन ललित कला अकादमी, नई दिल्ली में १ जनवरी से ५ जनवरी २०१२ तक बहुत हीं सफलता पूर्वक किया गया था / इस प्रदर्शनी की खासियत यही थी की पहले ग्रुप द्वारा फाइबर माध्यम में १ फिट x १ फिट की लगभग ३५० मुखौटे तैयार कर देश भर में करीब ३०० कलाकारों को वितरित की गई, इन मुखौटों पर सभी कलाकारों ने अपने-अपने तरीके से बड़े हीं सुन्दर तरीके से चित्र उकेरे थे /
ललित कला अकादमी, नई दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी |
ग्रुप के अध्यक्ष असुर्वेध के अनुसार इस प्रदर्शनी का आयोजन देश में तथा देश के बहार विभिन्न कला दीर्घाओं में प्रदर्शित किया जाएगा / नोएडा के बाद भोपाल के भारत भवन में १३ फरवरी से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा / इसके अलावा देहरादून, पटना के साथ-साथ इटली में भी इसके प्रदर्शन की योजना है /