गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012
बुधवार, 1 फ़रवरी 2012
राष्ट्रीय सामूहिक कला प्रदर्शनी शुरू
१ फरवरी २०१२, आज राजधानी दिल्ली के अर्पना आर्ट गैलरी में राष्ट्रीय सामूहिक कला प्रदर्शनी की शुरूआत हुई / प्रदर्शनी का उद्घाटन पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात मूर्तिकार श्री राम वी. सुतार ने दीप प्रज्वलित कर किया / इस अवसर पर श्री सुतार जी ने प्रदर्शनी की संयोजिका सुश्री शालिनी सच की तारीफ करते हुए कहा की इस आयोजन में सम्पूर्ण भारत से कलाकारों को इक्कठा कर उनके चित्रों को सफलता पूर्वक प्रदर्शित करना शालिनी के निष्ठा और जुझारूपन को दिखता है / इस अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार श्री उमेश वर्मा एवं प्रख्यात चित्रकार अर्पना कौर भी उपस्थित थी /
प्रतिभागी कलाकारों के साथ श्री राम वी. सुतार |
४ फरवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में अलग-अलग प्रदेशों से आए कुल १८ चित्रकारों की करीब ४० कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं / प्रदर्शनी में अवधेश कुमार मिश्र, आनंद जायसवाल, अभिजित सिन्हा, दिव्या पाण्डेय, ज्ञानेश शुक्ला , हरी कृष्ण कदम , इश्वर चंद, कामिनी भगेल, किशोर चंद, महेश्वर दास, पूनम यादव, पुष्पा सिंह, प्रमोद यादव, राजेश चंद, रमेश थोराट, ऋचा कम्बोज, सिमचालम डी, शालिनी सच के चित्र प्रदर्शित हैं /
सदस्यता लें
संदेश (Atom)