आज के वैज्ञानिक
युग में आधुनिक उपकरणों
ने कला एवं कलाकार को व्यापक दर्शक दिए हैं पर मूल कलाकृति
को अपनी आँखों से देखने एवं मासूस करने की लालसा ही है जो कलाकारों
एवं कला प्रेमियों
को दीर्घाओं
तक खींच लाती है।
दिल्ली की सर्द हवाओं के बीच रंगों एवं आकृतिओं से सजी ख्याति प्राप्त कलाकारों की सामूहिक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, दिल्ली के महानिदेशक श्री अद्वैत गणनायक ने आज शाम दीप जला कर किया। दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित CSOI आर्ट गैलरी में "कलर एन स्पेस आर्टिस्ट स्टूडियो, नई दिल्ली" एवं "CIVIL SERVICES OFFICERS INSTITUTE ( CSOI ) " के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक कला प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर श्री गणनायक ने आयोजन की प्रशंसा के साथ - साथ कलाकारों के हुनर की भी खूब तारीफ की।
प्रदर्शनी के कलाकार |
प्रदर्शनी एवं स्लइड शो में भाग लेने वाले कलाकारों में - अजय नारायण , सचिन्द्र नाथ झा , अरविन्द सिंह , राजेश चन्द , शिखा सिन्हा , कुमार रंजन, शिखा माथुर , उदय पंडित, नरेंद्र पाल सिंह , रागिनी सिन्हा , अर्चना सिंह , रबिन्द्र कुमार दास , सूरज कुमार काशी , बिपिन कुमार , आशीष मोहन , भुनेश्वर भास्कर , पंकज सिंह , उमेश प्रसाद , उमा शंकर पाठक , ज्योति सिंह , कल्पना , मनीषा सिंह शामिल हैं।
इस प्रदर्शनी में देश कुल 23 ख्यातिप्राप्त कलाकारों की कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं, जिनमे 17 कलाकारों की चित्रकृति एवं 6 कलाकारों की मूर्तिशिल्प प्रदर्शित हैं। 15 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का नाम " आर्ट सम्मिट " दिया गया है। इसके अंतर्गत कलाकारों के मूल निवास के आधार पर अलग-अलग राज्यों की प्रदर्शनियां आयोजित की जाएगी। यह प्रदर्शनी इस आयोजन की पहली कड़ी है जिसमें बिहार के वरिष्ठ कलाकारों को शामिल किया गया है। सम्मिट में समय समय पर कलाकारों के कालयात्रा से सम्बद्ध स्लइड शो एवं उनपर चर्चा का भी आयोजन किया जाएगा।