शनिवार, 3 अगस्त 2013

प्रसिद्ध कलाकारों की कृतियाँ दिखी दिल्ली में

सूरज कुमार काशी अपने चित्र के साथ 

            दिल्ली की कला दीर्घा आर्ट एलाइव में इन दिनों छोटे चित्रों की प्रदर्शनी चल रही है / इस प्रदर्शनी में देश के कई मशहूर कलाकारों द्वारा बनाई कृतियाँ प्रदर्शित की गई है / एस. एच. रज़ा , शक्ति बर्मन , अंजलि इला मेनन , मनु पारेख , एस. हर्षवर्धन , सूरज कुमार काशी आदि करीब 40 कलाकारों के चित्र यहाँ प्रदर्शित हैं / 3 अगस्त से 10 सितम्बर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर कई जानी-मानी हस्तियाँ उपस्थित थी /  
            प्रसिद्ध कलाकारों के बीच कुछ ऐसे भी नाम हैं जिनका उल्लेख करना जरूरी है / यहाँ युवा कलाकार सूरज कुमार काशी ऐसे हीं कलाकार के रूप में शामिल हैं जिनका कला जीवन बहुत पुराना नहीं है, वे बहुत हीं तेजी से उभरते कलाकार हैं जो कुछ हीं समय में अपने आप को इतनी ऊंचाई दी की आज वे बड़े नामों के बीच अपनी जगह बना पाने में सफल हो रहे हैं /    

बुधवार, 31 जुलाई 2013

अशोक कुमार की प्रदर्शनी जर्मनी में

        शोक कुमार एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने काफ़ी कम प्रदर्शनियां की हैं पर जो भी की बहुत हीं महत्वपूर्ण रही /  जर्मनी के साईटलैण्ड में एक अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी  का शुभारम्भ हो रहा है जिसमे पन्द्रह देशों के पचास कलाकार भाग ले रहे हैं / इस प्रदर्शनी में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं चित्रकार अशोक कुमार /
        इस प्रदर्शनी में भारत के अलावा स्वीटजरलैंड, फ़्रांस, नौर्वे, औस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, यू . एस. ए. , केन्या, ग्रीस, इटली, रसिया, जापान, निडरलैंड, डेनमार्क तथा जर्मनी के कलाकार भाग ले रहे हैं / प्रदर्शनी का उद्घघाटन  3 अगस्त को होगा जो 20 अक्टूबर 2013 तक चलेगा /  रिसाइक्लिंग आर्ट एग्जीविशन नामक इस प्रदर्शनी के क्यूरेटर हैं सैमुअल जे. फ्लिनर तथा प्रदर्शनी का डिज़ाइन थामस मिच ने तैयार किया है / यह प्रदर्शनी जर्मनी के पर्यावरण मंत्री लोअर सक्सोनि के संरक्षण में आयोजित की जा रही है /

मंगलवार, 30 जुलाई 2013

बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ कला प्रदर्शनी, एक सराहनीय प्रयास

              
कला प्रदर्शनी 
     हाल हीं में उत्तराखंड में बाढ़ ने जो भीषण तबाही मचाई उसने पुरे विश्व को झकझोर दिया / कई जानें गई कितनों के घर उजड़ गए, कितने हीं लोग घायल हुए जिसकी पूर्ति करना असम्भव है पर हम मरहम तो  लगा हीं सकते हैं / सरकारी स्तर पर जो राहत कार्य किए गए वह तो महत्वपूर्ण है हीं साथ ही आम लोगों ने जो अपना योगदान दिया वह भी सराहनीय है / 
समापन अवसर पर श्री के. के. चक्रवर्ती एवं श्री जॉन फिलिपोज़ 
             इसी क्रम में कलाकारों ने भी अपने स्तर पर कई काम किए / पिछले दिनों राष्ट्रीय ललित कला अकादमी , नई दिल्ली तथा दिल्ली की बहुचर्चित संस्था नव सिद्धार्थ आर्ट ग्रुप ने संयुक्त रूप से एक कला प्रदर्शनी का आयोजन ललित कला अकादमी की गैलरी में किया /  27 जुलाई से शुरू हुई इस प्रदर्शनी में भारत वर्ष से कई कलाकारों ने अपनी कलाकृतियाँ  मुफ्त में दान की जिसे इस प्रदर्शनी में बिक्री के लिए रक्खी गई थी / प्रदर्शनी में करीब 30 कलाकृतियाँ बिकी / नव सिद्धार्थ आर्ट ग्रुप के सचिव के अनुसार कलाकृतियों की बिक्री से जो भी धन इकठ्ठा किए गए उसे प्रधानमंत्री रहत कोष में जमा कराई जाएगी / 
            


 प्रदर्शनी का समापन कल 30 जुलाई को 
समापन अवसर पर मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि देते कलाकार 
प्रदर्शनी में मास्क पर  बने चित्रों  की भागीदारी 
कलाकारों के साथ-साथ ललित कला अकादमी के अध्यक्ष श्री के. के. चक्रवर्ती तथा सचिव श्री वेडाला द्वारा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर किया /  

सोमवार, 29 जुलाई 2013

राष्ट्रीय मूर्तिकार शिविर, पटना में

              राष्ट्रीय ललित कला अकादमी , नई दिल्ली एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार संयुक्त रूप से एक कला कार्यशाला का आयोजन पटना के अधिवेशन भवन , पटना में 1 अगस्त से 8 अगस्त तक करने जा रही है / कार्यशाला का मुख्य आकर्षण होगा छह ऐसी कलाकृति का निर्माण जिसे दो अलग-अलग विधाओं के कलाकारों द्वारा बनाया जाएगा / इसमें  ग्यारह पारंपरिक तथा बारह समकालीन कलाकार भाग ले रहे हैं /
              कार्यशाला का शुभारम्भ 1 अगस्त को होगा / इस अवसर पर श्री हरीश गंगानी द्वारा कत्थक नृत्य भी भी प्रस्तुत किया जाएगा / इस कार्यशाला का संचालन मूर्तिकार श्री श्रीकांत पाण्डेय करेंगे /