राष्ट्रीय ललित कला अकादमी , नई दिल्ली एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार संयुक्त रूप से एक कला कार्यशाला का आयोजन पटना के अधिवेशन भवन , पटना में 1 अगस्त से 8 अगस्त तक करने जा रही है / कार्यशाला का मुख्य आकर्षण होगा छह ऐसी कलाकृति का निर्माण जिसे दो अलग-अलग विधाओं के कलाकारों द्वारा बनाया जाएगा / इसमें ग्यारह पारंपरिक तथा बारह समकालीन कलाकार भाग ले रहे हैं /
कार्यशाला का शुभारम्भ 1 अगस्त को होगा / इस अवसर पर श्री हरीश गंगानी द्वारा कत्थक नृत्य भी भी प्रस्तुत किया जाएगा / इस कार्यशाला का संचालन मूर्तिकार श्री श्रीकांत पाण्डेय करेंगे /
कार्यशाला का शुभारम्भ 1 अगस्त को होगा / इस अवसर पर श्री हरीश गंगानी द्वारा कत्थक नृत्य भी भी प्रस्तुत किया जाएगा / इस कार्यशाला का संचालन मूर्तिकार श्री श्रीकांत पाण्डेय करेंगे /
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें