२७ जनवरी २०१२, लम्बे अरसे से यह मांग की जा रही थी कि कला महाविद्द्यालय पटना में कला शिक्षकों को स्थाई रूप से बहाल किया जाए ताकि यहाँ के विद्द्यार्थियों को समुचित शिक्षा मिल सके / यहाँ के विद्द्यार्थियों एवं स्थानीय कलाकारों के पुरज़ोर दबाव का ही नतीजा है कि आज करीब २० वर्षों के बाद कला एवं शिल्प महाविद्यालय पटना में स्थाई शिक्षक बहाल किये गए हैं / प्राचार्य के साथ-साथ करीब ग्यारह शिक्षकों का पद रिक्त था जिनमे नौ शिक्षकों कि नियुक्ति कर दी गई है, दो शिक्षक एवं प्राचार्य कि नियुक्ति उपयुक्त मापदंड नहीं मिलाने के कारण नहीं कि गई है जिनका विज्ञापन बाद में प्रकाशित किया जाएगा /
समारोह में नव नियुक्त शिक्षक |
नियुक्त शिक्षक इस प्रकार हैं:- * ग्राफिक्स- सुजय मुखर्जी , राखी कुमारी / * पेंटिंग- चन्द्रभूसन श्रीवास्तव , रीता शर्मा / * मूर्तिकला -अजय कुमार पाण्डेय , एक पद रिक्त / * व्यवसायिक कला - अविनाश दास, शशि रंजन प्रकाश / * फोटोग्राफी - मज़हर इलाही / * कला इतिहास - उमेश कुमार सिंह, एक पद रिक्त