शुक्रवार, 27 जनवरी 2012

कला एवं शिल्प महाविद्यालय पटना में स्थाई शिक्षक बहाल

      २७ जनवरी २०१२,  लम्बे अरसे से यह मांग की जा रही थी कि कला महाविद्द्यालय पटना में कला शिक्षकों को स्थाई रूप से बहाल किया जाए ताकि यहाँ के विद्द्यार्थियों को समुचित शिक्षा मिल सके /  यहाँ के विद्द्यार्थियों एवं स्थानीय कलाकारों के पुरज़ोर दबाव का ही नतीजा है कि आज करीब २० वर्षों के बाद कला एवं शिल्प महाविद्यालय पटना में स्थाई शिक्षक बहाल किये गए हैं / प्राचार्य के साथ-साथ करीब ग्यारह शिक्षकों का पद रिक्त था जिनमे नौ शिक्षकों कि नियुक्ति कर दी गई है, दो शिक्षक एवं प्राचार्य कि नियुक्ति उपयुक्त मापदंड  नहीं मिलाने के कारण नहीं कि गई है जिनका विज्ञापन बाद में प्रकाशित किया जाएगा  / 

समारोह में नव नियुक्त शिक्षक
नियुक्त शिक्षक इस प्रकार हैं:-      * ग्राफिक्स- सुजय मुखर्जी , राखी कुमारी /   * पेंटिंग- चन्द्रभूसन श्रीवास्तव , रीता शर्मा  / * मूर्तिकला -अजय कुमार  पाण्डेय , एक पद रिक्त / * व्यवसायिक कला - अविनाश दास, शशि रंजन प्रकाश / * फोटोग्राफी - मज़हर इलाही / * कला इतिहास - उमेश कुमार सिंह, एक पद रिक्त  

 



गुरुवार, 26 जनवरी 2012

इंडिया आर्ट फेयर का भव्य शुभारम्भ


२५ जनवरी २०१२, नई दिल्ली , आज इंडिया आर्ट फेयर का भव्य शुभारम्भ नई दिल्ली के एन. एस. आई. सी. एग्जीविशन ग्राउंड , नई दिल्ली में भव्य कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया / इस मेले में देश के साथ-साथ विदेशी कला दीर्घाओं एवं कलाकारों की अच्छी भागीदारी कला प्रेमियों को देखने को मिल रही है / करीब १०० कला दीर्घाओं ने इस मेले मी सिरकत की है जिनमे 1x1 Art gallery, Aicon Gallery, Archer Gallery, Art Alive, Art Konsult, Exhibit 320, Gallerie Beatrice Binoche, Gallerie Nvya', Gallery Sumukha, 
Palette Art Gallery, Religare Art, आदि प्रमुख कला दीर्घा प्रमुख हैं / यह मेला  २९ जनवरी तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी /   

सुबोध गुप्ता की कृति
 

मंगलवार, 24 जनवरी 2012

राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के अध्यक्ष बने बालन नाम्बियार

२४ जनवरी, नई दिल्ली, दिल्ली की राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के अध्यक्ष के रूप में  श्री बालन नाम्बियार ने  पद संभल लिया है / कुछ हीं दिनों पहले श्री अशोक वाजपेई  इस पद से अवकाश ग्रहण कर चुके हैं  / श्री नाम्बियार कला पारखी के साथ-साथ एक अच्छे मेटल मूर्तिकार हैं और कला जगत में उनसे काफी उम्मीद है / आर्ट ऑफ़ बिहार की ओर से बहुत-बहुत बधाई /

सोमवार, 23 जनवरी 2012

प्रो. श्याम शर्मा की एकल चित्रकला प्रदर्शनी

        २४ जनवरी २०१२, नई दिल्ली, बिहार के जाने-माने छपा कलाकार प्रो. श्याम शर्मा की छपा कला से पूरा भारत वर्ष परिचित है / उन्होंने चित्रकला में भी काफी काम किया है / इन्हीं  चित्रों को करीब से देखने का मौका मिलेगा उनकी एकल चित्र प्रदर्शनी में कला प्रेमियों को / नवगठित कला संस्था " संरचना " के तत्वावधान में दिनांक ४ फरवरी से पटना के कला एवं शिल्प महाविद्यालय में  इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ हो रहा है /