शनिवार, 29 अक्टूबर 2011

त्रिभुवन कुमार देव की एकल प्रदर्शनी


          त्रिभुवन कुमार देव की एकल प्रदर्शनी का शुभारम्भ आज इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली के एक्सपेरिमेंटल आर्ट गैलरी में हुआ / इस प्रदर्शनी में देव ने अपने मोटरसाइकिल द्वारा पहाड़ी यात्रा के अनुभव को चित्रित किया है /

अरुण पंडित की एकल कला प्रदर्शनी

        जैसा की मैंने पहले भी कहा है अन्य राज्यों की तरह बिहार के भी कई कलाकार राज्य से बहार रह कर कला की सेवा में सदैव तत्पर है , जिन्होंने पूरे देश में अपने काम का लोहा मनवाया है / चाक्षुष कला के क्षेत्र में अरुण पंडित एक ऐसा ही नाम है / आज अरुण कला की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम है जिन्होंने दिल्ली को अपनी कर्म भूमि बना बड़े ही लगन से काम कर रहे है / 

       आज से अरुण पंडित की तीन दिनों तक चलने वाली एकल कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर की विजुअल आर्ट गैलरी में हुआ / इस प्रदर्शनी में अरुण की मूर्तियों के साथ-साथ उनकी पेंटिंग तथा ड्राइंग भी प्रदर्शित है /   

इन्ही कृतिओ का पुनर्प्रदर्शन होटल फोर्च्यून पार्क DJ एवेन्यु, घिटोरनी, नई दिल्ली में १ नवम्बर से ५ नवम्बर , २०११ तक किया जायेगा / 

गुरुवार, 27 अक्टूबर 2011

अखिल भारतीय चित्रकला शिविर

 अखिल भारतीय चित्रकला शिविर
५ से ११ नवम्बर २०११
स्थान - सांस्कृतिक परिसर
भारतीय नृत्य कला मंदिर
फ्रेज़र रोड , पटना
 बिहार ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित इस शिविर में देश के विभिन्न शहरों यथा - वाराणसी , नई दिल्ली , बडौदा , मुंबई, भुवनेश्वर, पटना, महाराष्ट्र , कोलकाता, आदि से पच्चीस चित्रकार आएँगे और अपनी- अपनी कल्पनाशीलता के अनुसार चित्रों का सृजन करेंगे / विदित हो कि रचना करने के पूर्व सरे चित्रकारों को बिहार के कई सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा ताकि उनकी कलाकृतियो में इसकी खुशबू आ सके / अक्सर ऐसा होता है कि चित्रकार किसी शिविर में चित्र सृजित करने के लिए जाते है तो वे अपनी पूर्व श्रृंखला स सम्बंधित ही रचना करते है लेकिन इस कार्यशाला में चित्रकारों कि कार्यशैली अपनी होगी लेकिन विषय की केन्द्रीयता बिहार की संस्कृति होगी / ऐसे में संभव है की रंग-रोगन भी उसी परिदृष्य या माहौल को रेखांकित करेंगे / कलात्मक माहौल का निर्माण होगा ऐसा अनुमान किया जा सकता है / यह अच्छा अवसर होगा जब पच्चीस कलाकार एक जगह बैठ कर अपने-अपने चित्रों - आकृतियों को जन्म देंगे / इस दौरान हम रचना प्रक्रिया को करीब स महसूस कर सकते है / चित्र सृजन के अलावे कला के विभिन्न पहलुओ पर बात-चीत तो होगी ही लगभग हर दिन कलाकारों की कलाकृतियो का स्लाइड शो भी होगा / शिविर में उपस्थित होने वाले चित्रकारों में श्री बिरेश्वर भट्टाचार्य, एस प्रणाम सिंह, मानस जेना, सुरेन्द्र जगताप, ज़ेबा हसन, एस एन लाहिरी, मिलन दास, अनिल सिन्हा, अनिल बिहारी, डा मंजू प्रसाद , राजेश चन्द, भुनेश्वर भास्कर, मनोज बच्चन, अशोक कुमार, अंजनी प्रसाद, सत्रुघन ठाकुर, रविन्द्र दास, त्रिभुवन देव, राजीव रंजन, शैलेन्द्र कुमार, अजय चौधरी, राजू कुमार, चन्दन चौधरी, , बिरेन्द्र कुमार सिंह, प्रो श्याम शर्मा है / इस कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ छपा कलाकार श्री श्याम शर्मा तथा सह संयोजक बिरेन्द्र कुमार सिंह है /

सामूहिक कला प्रदर्शनी

Group Show, Ragini Sinha and Shrikant Pandey and Others
           कला के क्षेत्र में बिहार का नाम सदियों से बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता रहा है / हाल के कुछ वर्षो में यहाँ के कई कलाकारों ने कला के विभिन्न क्षेत्रो में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन किया है /

Group Show, Ragini Sinha and Shrikant Pandey and Others

         बिहार के कई ऐसे कलाकार है जो राजधानी दिल्ली में रह कर कला सृजन कर रहे है साथ ही प्रदर्शनियों द्वारा कला प्रेमियों का दिल जीत रहे है / इसी क्रम में आज दिनांक २७/१०/२०११ को राष्ट्रीय ललित कला अकादेमी कला दीर्घा , नई दिल्ली में बिहार के तीन कलाकारों कि कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ / अकादेमी कि दीर्घा संख्या - ७ एवं ८ में आयोजित सामूहिक प्रदर्शनी में महिला चित्रकार रागिनी सिन्हा के तीन चित्र प्रदर्शित है साथ ही श्रीकांत पाण्डेय कि संगेमरमर में तरसी दो मूर्तिशिल्प प्रदर्शित है / इनके अलावा ३० अन्य कलाकार भी इस प्रदर्शनी का हिस्सा है , जिनमे आरती जवेरी , हर्ष वर्धन शर्मा, जय झरोटिया, कंचन चंदर,मुक्ता गुप्ता, विजेंद्र शर्मा प्रमुख है / इस प्रदर्शनी के संयोजक श्री राजन के पुरोहित है जिन्होंने हाल ही में कई बड़े शो किये है /

Solo Show, Vipul Kumar

        इसी दीर्घा के स्कल्पचर कोर्ट में विपुल कुमार की सिरामिक से बनी एब्स्ट्रैक्ट मूर्ति शिल्प की एकल प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र है / विपुल ने बड़े ही आकर्षक ढंग से सिरामिक माध्यम में मुर्तिया गढ़ी है जो उनके हुनर की पराकाष्ठा को दिखता है  /यह दोनों प्रदर्शनी २ नवम्बर २०११ तक चलेगी /

Solo Show, Vipul Kumar