गुरुवार, 27 अक्तूबर 2011

सामूहिक कला प्रदर्शनी

Group Show, Ragini Sinha and Shrikant Pandey and Others
           कला के क्षेत्र में बिहार का नाम सदियों से बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता रहा है / हाल के कुछ वर्षो में यहाँ के कई कलाकारों ने कला के विभिन्न क्षेत्रो में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन किया है /

Group Show, Ragini Sinha and Shrikant Pandey and Others

         बिहार के कई ऐसे कलाकार है जो राजधानी दिल्ली में रह कर कला सृजन कर रहे है साथ ही प्रदर्शनियों द्वारा कला प्रेमियों का दिल जीत रहे है / इसी क्रम में आज दिनांक २७/१०/२०११ को राष्ट्रीय ललित कला अकादेमी कला दीर्घा , नई दिल्ली में बिहार के तीन कलाकारों कि कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ / अकादेमी कि दीर्घा संख्या - ७ एवं ८ में आयोजित सामूहिक प्रदर्शनी में महिला चित्रकार रागिनी सिन्हा के तीन चित्र प्रदर्शित है साथ ही श्रीकांत पाण्डेय कि संगेमरमर में तरसी दो मूर्तिशिल्प प्रदर्शित है / इनके अलावा ३० अन्य कलाकार भी इस प्रदर्शनी का हिस्सा है , जिनमे आरती जवेरी , हर्ष वर्धन शर्मा, जय झरोटिया, कंचन चंदर,मुक्ता गुप्ता, विजेंद्र शर्मा प्रमुख है / इस प्रदर्शनी के संयोजक श्री राजन के पुरोहित है जिन्होंने हाल ही में कई बड़े शो किये है /

Solo Show, Vipul Kumar

        इसी दीर्घा के स्कल्पचर कोर्ट में विपुल कुमार की सिरामिक से बनी एब्स्ट्रैक्ट मूर्ति शिल्प की एकल प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र है / विपुल ने बड़े ही आकर्षक ढंग से सिरामिक माध्यम में मुर्तिया गढ़ी है जो उनके हुनर की पराकाष्ठा को दिखता है  /यह दोनों प्रदर्शनी २ नवम्बर २०११ तक चलेगी /

Solo Show, Vipul Kumar

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें