गुरुवार, 27 अक्टूबर 2011

अखिल भारतीय चित्रकला शिविर

 अखिल भारतीय चित्रकला शिविर
५ से ११ नवम्बर २०११
स्थान - सांस्कृतिक परिसर
भारतीय नृत्य कला मंदिर
फ्रेज़र रोड , पटना
 बिहार ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित इस शिविर में देश के विभिन्न शहरों यथा - वाराणसी , नई दिल्ली , बडौदा , मुंबई, भुवनेश्वर, पटना, महाराष्ट्र , कोलकाता, आदि से पच्चीस चित्रकार आएँगे और अपनी- अपनी कल्पनाशीलता के अनुसार चित्रों का सृजन करेंगे / विदित हो कि रचना करने के पूर्व सरे चित्रकारों को बिहार के कई सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा ताकि उनकी कलाकृतियो में इसकी खुशबू आ सके / अक्सर ऐसा होता है कि चित्रकार किसी शिविर में चित्र सृजित करने के लिए जाते है तो वे अपनी पूर्व श्रृंखला स सम्बंधित ही रचना करते है लेकिन इस कार्यशाला में चित्रकारों कि कार्यशैली अपनी होगी लेकिन विषय की केन्द्रीयता बिहार की संस्कृति होगी / ऐसे में संभव है की रंग-रोगन भी उसी परिदृष्य या माहौल को रेखांकित करेंगे / कलात्मक माहौल का निर्माण होगा ऐसा अनुमान किया जा सकता है / यह अच्छा अवसर होगा जब पच्चीस कलाकार एक जगह बैठ कर अपने-अपने चित्रों - आकृतियों को जन्म देंगे / इस दौरान हम रचना प्रक्रिया को करीब स महसूस कर सकते है / चित्र सृजन के अलावे कला के विभिन्न पहलुओ पर बात-चीत तो होगी ही लगभग हर दिन कलाकारों की कलाकृतियो का स्लाइड शो भी होगा / शिविर में उपस्थित होने वाले चित्रकारों में श्री बिरेश्वर भट्टाचार्य, एस प्रणाम सिंह, मानस जेना, सुरेन्द्र जगताप, ज़ेबा हसन, एस एन लाहिरी, मिलन दास, अनिल सिन्हा, अनिल बिहारी, डा मंजू प्रसाद , राजेश चन्द, भुनेश्वर भास्कर, मनोज बच्चन, अशोक कुमार, अंजनी प्रसाद, सत्रुघन ठाकुर, रविन्द्र दास, त्रिभुवन देव, राजीव रंजन, शैलेन्द्र कुमार, अजय चौधरी, राजू कुमार, चन्दन चौधरी, , बिरेन्द्र कुमार सिंह, प्रो श्याम शर्मा है / इस कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ छपा कलाकार श्री श्याम शर्मा तथा सह संयोजक बिरेन्द्र कुमार सिंह है /

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें