शनिवार, 27 जुलाई 2013

राष्ट्रीय मूर्तिकार शिविर, पटना





बुधवार, 24 जुलाई 2013

8 वीं Arte Laguna अंतर्राष्ट्रीय कलात्मक पुरस्कार




8TH ARTE LAGUNA PRIZE – ENTRIES ARE OPEN!

Sections: painting, sculpture & installation, photography, video art & performance, virtual & digital art
Total Prize amount: € 180,000
Participation: open to all artists, with no age restrictions; the subject is free
Deadline: 30 October 2013

Collective exhibitions: March 2014 – Venice Arsenale, Telecom Italia Future Centre and a special selection Under 25 at the Romanian Institute of Venice
The International Arte Laguna Prize, based in Venice, Italy and dedicated to contemporary visual art, offers an exhibition in one of the most popular venues for contemporary art in the world, the Arsenale of Venice, the opportunity to live unique experiences of of professional growth in different creative locations thanks to the organization of exhibitions in international art galleries, art residencies, collaborations with companies, and the publication in the official catalogue.

PRIZES
CASH PRIZES OF 35,000 €: 7,000 Euros for the overall winner of each section
ARTIST IN RESIDENCE: Artistic foundry Battaglia - Milan, Glass School Abate Zanetti - Venice, India ArtResidency - Mumbai, Art Stays - Slovenia, Norimberga ArtResidency – Nuremberg, Loft Miramarmi – Vicenza
BUSINESS FOR ART Riva 1920: the historic furniture company will select the most interesting project in order to create it in wood and present it at Salone del Mobile 2014 in Milan
ARTIST IN GALLERY: new collaboration formula with 5 extremely selected and exclusively international galleries. Organization of a personal exhibition and a catalogue, as well as a grant of 500 Euros.

SPECIAL PRIZE OPEN:
 Open International Exhibition of Sculptures and Installations of Venice

You can apply by mail or directly online by 30 October 2013

International Arte Laguna Prize
c/o ARTE LAGUNA - Via Roma, 29/A - 31021 Mogliano V.to (TV)
tel. 041 5937242 - fax 041 8627948

राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुए देश के वरिष्ठ कलाकार

               लाकार, चाहे वह किसी भी विधा का हो उचित सम्मान का भूखा होता है, उसकी कला तभी मुखरित होती है जब उसे उचित सम्मान मिलाता है/  बिहार सरकार का कला प्रेम ही है कि पिछले कुछ वर्षो में कई कला गतिविधियाँ सरकार ने की है / ऐसे हीं एक प्रयास के तहत सरकारी स्तर पर कलाकारों को सम्मान प्रदान कर कलाकारों को प्रोत्साहित करने का काम बिहार सरकार ने किया है/  2012 में शुरू की गई पुरस्कार के तहत चक्षुस कला एवं प्रदर्श कला के क्षेत्र में 10-10 पुरस्कार  बिहार कला पुरस्का के नाम से दिया जाता है साथ हीं दो लाइफ टाइम एचिवमेंट पुरस्कार  भीं दोनों ही विधाओं में दिया जाता है / 

पुरस्कार प्राप्त करते पं. बिरजू महाराज 
पुरस्कार प्राप्त करते एस. एच. रजा
           












               इसी परम्परा को और आगे बढ़ाते हुए 2013 से राष्ट्रीय पुरस्कार भी शुरू किया गया है इसी के तहत कल 23 जुलाई को दिल्ली के इंडिया इंटरनेश्नल सेंटर में बिहार सरकार का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार चक्षुस कला के क्षेत्र में श्री एस. एच. रजा को तथा प्रदर्श कला के क्षेत्र में प्रशिद्ध कत्थक नर्तक पं. बिरजू महाराज को प्रदान किया गया / यह पुरस्कार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के सचिव श्री चंचल कुमार ने प्रदान किया / यह पुरस्कार भी पटना में ही अन्य पुरस्कारों के साथ ही दिया जाना था पर श्री एस. एच. रजा साहब की तबीयत सही नहीं होने के कारण इसे दिल्ली में ही देने का निर्णय लिया गया /       

सोमवार, 22 जुलाई 2013

वरिष्ठ चित्रकार एस. एच.रजा तथा नृत्यकार पं. बिरजू महाराज को कल सम्मानित करेगी बिहार सरकार

चित्रकार एस. एच. राजा 
नृत्यकार प. बिरजू महाराज
                      बिहार सरकार ने कुछ वर्षों से कला के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. इसी क्रम में पिछले कुछ वर्षों से बिहार तथा देश के महत्वपूर्ण कलाकारों को सम्मानित करना भी शामिल है/ बिहार सरकार ने कुछ समय पहले यह घोषणा की थी कि इस वर्ष बिहार के कलाकारों के साथ-साथ चाक्षुष कला तथा परफोर्मिंग कला के क्षेत्र से देश के शीर्ष के एक-एक  कलाकार को भी सम्मानित करेगी/  इसके अंतर्गत बिहारी कलाकारों का सम्मान पिछले दिनों पटना में किया गया जबकि देश के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ कलाकारों का सम्मान कल  दिनांक 23 जुलाई को दिल्ली के  इंडिया इंटरनेश्नल सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में किया जाएगा / विजुअल आर्ट के क्षेत्र में श्री एस. एच. रजा तथा परफोर्मिंग आर्ट के क्षेत्र में कत्थक नृत्यकार श्री बिरजू महाराज को सम्मानित किया जाएगा/ कार्यक्रम का समय शाम छह बजे रखा गया है /