शुक्रवार, 18 नवंबर 2011

Ashok Kumar in International Biennale Artist Exhibition

             कला एवं शिल्प महाविद्द्यालय , पटना से स्नातक अशोक कुमार कला की राजनीति से दूर अपनी अलग पहचान बनाने वाले कर्मठ कलाकारों में शामिल है / अशोक कुमार एक ऐसा नाम है जिनकी कला केवल भारत वर्ष में ही नहीं बल्कि देश के बहार भी काफी सराही गई है / यही कारण है कि आज उनकी कृति (पेन्टिंग) को  LuminArte Gallery द्वारा आयोजित International Biennale Artist Exhibitaon में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है /   5  नवम्बर से शुरू इस प्रदर्शनी में 17 देशों के 42 समसामयिक कलाकारों को चुना गया है / इस प्रदर्शनी में भारत के अलावा ऑस्ट्रिया , कनाडा, चीन, कोलम्बिया, फिनलैण्ड, इरान, इसराइल, लिथुआनिया, मैक्सिको, मोरक्को, पेरू, रोमानिया, स्वीडेन , टर्की ,  यु. एस. ए. तथा वेनेजुएला के कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला है / यह प्रदर्शनी 11 दिसंबर तक   LuminArt FineArt Gallery 1727 E Levee St, Dallas ,Tx में  चलेगी /