शनिवार, 30 जून 2012

प्रमोद के चित्रों की एकल प्रदर्शनी



              पटना कला महाविद्द्यालय का इतिहास बहुत हीं सुनहरा रहा है / यहाँ के पूर्व छात्रों ने देश में हीं नहीं दुनिया भर में अपना जलवा बिखेरा है / प्रमोद कुमार एक ऐसे हीं कलाकार है जो कला महाविद्द्यालय पटना से चित्रकला में डिग्री लेने के बाद साऊथ अफ्रीका में रह कर कला सृजन कर रहे हैं / ये अपने कैनवास पर  आकर्षक रंगों से अमूर्त रूप गढ़ते हैं / 
             प्रमोद के चित्रों की एकल प्रदर्शनी का आयोजन अमेरिका के 5तत्व कला दीर्घा में आज से हो रहा है / स्तानीय समय के अनुसार शाम 4 बजे इस प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा /

शुक्रवार, 29 जून 2012

चीनी कलाकार पर 23 लाख डॉलर का जुर्माना

सरकार के मुखर विरोधी रहे चीनी कलाकार आई वेईवेई ने कहा है कि अधिकारियों ने उन्हें कर चोरी के कथित मामले में 15 दिन के भीतर 23 लाख डॉलर का भुगतान करने का नोटिस दिया है. ...................
 
चीनी कलाकार आई वेईवेई

http://www.bbc.co.uk/hindi/china/2011/11/111101_china_aiweiwei_akd.shtml

सुरेश की एकल चित्र प्रदर्शनी का समापन

दिल्ली के जाने- माने कलाकार सुरेश कुमार की एकल चित्र प्रदर्शनी का समापन आज यहाँ के ICCR कला दीर्घा में हो गई / प्रदर्शनी का शुभारम्भ इसी महीने की 22 तारीख को हुआ था /
चित्रों का अवलोकन करते कला प्रेमी