सोमवार, 14 जनवरी 2013

पटना में कला कार्यशाला का भव्य आयोजन

       पूस की सर्दी ऐसी की रजाई से बहार निकालने का जी न करे , ऐसे में रंगों से गर्माहट पैदा करने की कोशिस कर रहे हैं इन दिनों कुछ कलाकार , पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर के बहुद्देश्यीय सांस्कृतिक परिसर में।
        पटना इन दिनों अपनी कला गतिविधियों के कारण काफी चर्चा में है।  लगातार हो रहे विभिन्न कला कार्यक्रमों की अगली कड़ी के रूप में इन दिनों  पटना में अखिल भारतीय कला कार्यशाला का आयोजन बिहार ललित कला अकादमी ने किया है।  इस कार्यशाला में बिहार तथा बिहार के बहार के करीब 45 सिद्धस्थ चित्रकार , मूर्तिकार तथा छाया कलाकार  भाग ले रहे हैं।
        चित्रकला विधा में सिद्धार्थ घोष कोलकाता से, अनूप कुमार चाँद दिल्ली से , विनय शर्मा जयपुर से , वेद  प्रकाश गुप्ता बड़ोदा के साथ-साथ 18 चित्रकार भाग ले रहे हैं जिनमे रीता शर्मा भी हैं जो पटना से हैं।  मूर्तिकला विभाग में श्रीकांत पाण्डेय दिल्ली से, आर श्रीनिवासन चेन्नई से, अरुण पंडित दिल्ली से, राजकुमार पंडित जयपुर से हैं, साथ ही अमरेश कुमार भी अपनी शिल्प कला का जौहर दिखा रहे हैं वे इस विभाग के संयोजक भी हैं।  इनके अलावा करीब 10 शिल्पकार और भी है। इसी प्रकार छाया चित्र में भी स्थानीय छायाकार शैलेन्द्र कुमार के अलावा तपन ज्योति गोहाटी , सतीश नन्दगाओंकर महाराष्ट्र ; बी के जैन पटना , रवि साहनी दिल्ली से हिस्सा ले रहे हैं।
     छायाचित्र विभाग के संयोजक वीरेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार इस कार्यशाला के अंतर्गत लगभग सभी कलाकारों का पवार पॉइंट प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस आयोजन की सुरुआत 12 तारीख को हुई थी जिसका समापन 18 को होगा। चित्रकला विभाग के संयोजक स्थानीय कलाकार मनोज कुमार बच्चन हैं।