सोमवार, 26 अगस्त 2013

सूरज कुमार काशी की प्रदर्शनी मुंबई में



                      बिहार के युवा कलाकार सूरज कुमार काशी की सामूहिक कला प्रदर्शनी इन दिनों मुंबई की जानी-मानी कला दीर्घा "   ताऊ आर्ट गैलरी"   में चल रही है / "बियोंड द कैनवास "   नाम से आयोजित इस प्रदर्शनी को संयुक्त रूप से संचालित किया है कल्पना शाह तथा सपना कर ने / इस प्रदर्शनी में देश के कई जाने-माने कलाकारों की अलग-अलग माध्यमों में बनी कृतियाँ  हैं जिनमें  सूरज कुमार काशी के अलावा अली अकबर मेहता , अरुनान्शु चौधरी , गोगी सरोज पाल , हिम्मत शाह , ज्योतिर्मय डे , परेश मैती , रामेश्वर बरूटा , सतीश गुजराल , सीमा कोहली जैसे 34 कलाकारों की कृतियाँ प्रदर्शित की गई है /  22 अगस्त से शुरू इस प्रदर्शनी का समापन 10 सितम्बर को होगा /

" विभूति " एक सामूहिक कला प्रदर्शनी 27 से

उमेश प्रसाद की कृति 
                 "   विभूति ", यह उस सामूहिक कला प्रदर्शनी का नाम है जिसका उद्घाटन कल यानि 27 जुलाई को दिल्ली के इंडिया हेबिटेट सेंटर में होने जा रहा है /  विजुअल आर्ट गैलरी में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में कुल आठ कलाकारों की कृतियाँ प्रदर्शित की जाएगी /   यह प्रदर्शनी कलर कोरिडोर द्वारा आयोजित की जा रही है जो इस महीने की 31 तारीख तक चलेगी /   उमेश प्रसाद के अलावा अनिल कुमार गोस्वामी, कुमार गौरव , रविन्द्र तोमर , उमाशंकर शाह , डा सीमा शर्मा शाह , वी नागदास तथा हरिबाबू की कृति इस प्रदर्शनी की शोभा बढ़ाएंगे /