शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013

पिछले दिनों पटना में युवा कलाकारों कि एक कला कार्यशाला का आयोजन किया गया , कुछ झलकियां -

पिछले दिनों बिहार ललित कला अकादमी की ओर से पटना में युवा कलाकारों कि एक कला कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रस्तुत है कुछ झलकियां -







"Signature of Diversity" कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ दिल्ली में

दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर स्थित विज़ुअल कला दीर्घा में "Signature of Diversity" नामक कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ पिछले दिनों हुआ।  तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न हिस्सों से कुल 20 कलाकारों की चित्रकला, मूर्तिकला तथा छायाचित्र प्रदर्शित कि गई है। कलाकारों में बिहार से अनिल कुमार सिन्हा, बिनोद कुमार गुप्ता, बिपिन कुमार, मनोज कुमार बच्चन, मदन प्रसाद गुप्ता, रविन्द्र कुमार दास, सुमन कुमार सिंह, के साथ उड़ीसा से आशीष धीर झारखण्ड से सी. आर. हेम्ब्रम, रंजीत कुमार तथा उत्तर प्रदेश से अक्षय चौहान, जय प्रकाश त्रिपाठी प्रमुख है।

इस अवसर पर एक सुन्दर कैटलॉग भी प्रकाशित किया गया। मार्सी आर्ट एंड कल्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का संचालन छायाकार एवं चित्रकार त्रिभुवन देव कर रहे हैं ।