शनिवार, 29 अक्टूबर 2011

अरुण पंडित की एकल कला प्रदर्शनी

        जैसा की मैंने पहले भी कहा है अन्य राज्यों की तरह बिहार के भी कई कलाकार राज्य से बहार रह कर कला की सेवा में सदैव तत्पर है , जिन्होंने पूरे देश में अपने काम का लोहा मनवाया है / चाक्षुष कला के क्षेत्र में अरुण पंडित एक ऐसा ही नाम है / आज अरुण कला की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम है जिन्होंने दिल्ली को अपनी कर्म भूमि बना बड़े ही लगन से काम कर रहे है / 

       आज से अरुण पंडित की तीन दिनों तक चलने वाली एकल कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर की विजुअल आर्ट गैलरी में हुआ / इस प्रदर्शनी में अरुण की मूर्तियों के साथ-साथ उनकी पेंटिंग तथा ड्राइंग भी प्रदर्शित है /   

इन्ही कृतिओ का पुनर्प्रदर्शन होटल फोर्च्यून पार्क DJ एवेन्यु, घिटोरनी, नई दिल्ली में १ नवम्बर से ५ नवम्बर , २०११ तक किया जायेगा / 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें