अशोक कुमार एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने काफ़ी कम प्रदर्शनियां की हैं पर जो भी की बहुत हीं महत्वपूर्ण रही / जर्मनी के साईटलैण्ड में एक अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ हो रहा है जिसमे पन्द्रह देशों के पचास कलाकार भाग ले रहे हैं / इस प्रदर्शनी में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं चित्रकार अशोक कुमार /
इस प्रदर्शनी में भारत के अलावा स्वीटजरलैंड, फ़्रांस, नौर्वे, औस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, यू . एस. ए. , केन्या, ग्रीस, इटली, रसिया, जापान, निडरलैंड, डेनमार्क तथा जर्मनी के कलाकार भाग ले रहे हैं / प्रदर्शनी का उद्घघाटन 3 अगस्त को होगा जो 20 अक्टूबर 2013 तक चलेगा / रिसाइक्लिंग आर्ट एग्जीविशन नामक इस प्रदर्शनी के क्यूरेटर हैं सैमुअल जे. फ्लिनर तथा प्रदर्शनी का डिज़ाइन थामस मिच ने तैयार किया है / यह प्रदर्शनी जर्मनी के पर्यावरण मंत्री लोअर सक्सोनि के संरक्षण में आयोजित की जा रही है /
इस प्रदर्शनी में भारत के अलावा स्वीटजरलैंड, फ़्रांस, नौर्वे, औस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, यू . एस. ए. , केन्या, ग्रीस, इटली, रसिया, जापान, निडरलैंड, डेनमार्क तथा जर्मनी के कलाकार भाग ले रहे हैं / प्रदर्शनी का उद्घघाटन 3 अगस्त को होगा जो 20 अक्टूबर 2013 तक चलेगा / रिसाइक्लिंग आर्ट एग्जीविशन नामक इस प्रदर्शनी के क्यूरेटर हैं सैमुअल जे. फ्लिनर तथा प्रदर्शनी का डिज़ाइन थामस मिच ने तैयार किया है / यह प्रदर्शनी जर्मनी के पर्यावरण मंत्री लोअर सक्सोनि के संरक्षण में आयोजित की जा रही है /
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें