बिहार ललित कला अकादमी इस वर्ष से बिहार की चाक्षुस कला एवं कलाकारों के उत्थान के लिए एक नियमित रूप से चलने वाली कला गतिविधि के रूप में "कला- मंगल " की शुरुआत कि है जिसकी अगली प्रदर्शनी 14 नवम्बर से स्वयं कि कला दीर्घा ( बहुद्देश्यीय कला परिसर, फ्रेज़र रोड, पटना ) में करने जा रही है। इसके तहत दो कला रूपों की प्रदर्शनी होगी एक तरफ वरिष्ठ छायाकारों की छायाकृति प्रदर्शित होगी साथ ही युवा मूर्तिकारों कि मूर्तिशिल्प का भी अवलोकन दर्शक कर पाएंगे। 19 नवम्बर तक होने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन 14 नवम्बर को शाम 4 बजे किया जाएगा।
इसी गतिविधि के तहत पिछले दिनों वरिष्ठ चित्रकार श्री सुमन मेहता के चित्र तथा रेखाचित्रों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था।
कला मंगल कि पिछली प्रदर्शनी, कलाकार सुमन मेहता |
इसी गतिविधि के तहत पिछले दिनों वरिष्ठ चित्रकार श्री सुमन मेहता के चित्र तथा रेखाचित्रों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था।