मंगलवार, 27 दिसंबर 2011

आर्ट मॉल में गजल संग बिखरी रंगों की छटा

२६ दिसंबर, २०११, नई दिल्ली, रंग और राग अपनी अभिव्यक्ति को लोगों तक पहुँचाने एवं रसिकों के दिलों में उतरने का सशख्त  माध्यम है / रंग जहाँ आँखों को तृप्त करती है वहीँ राग कानों को / दोनों इन्द्रियां माध्यम है रंग और राग की कलामक्ता को दिल तक पहुँचाने का /
उद्घाटन अवसर पर मो. गुलाम अब्बास खान का ग़ज़ल गायकी

आज दिल्ली के मोती नगर स्थित आर्ट मॉल में कुछ ऐसा ही नजारा था , मौका था तीस कलाकारों की सामूहिक कला प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर का / प्रदर्शनी का उद्घाटन जाने-माने वरिष्ठ कलाकार श्री आनंद देव ने दीप जलाकर किया / इस अवसर पर शास्त्रीय गजल गायक  मो. गुलाम अब्बास खान ने अपनी गजल गायकी से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया /
कला संस्था "वंदना" द्वारा आयोजित इस कला प्रदर्शनी कुल तीस कलाकारों की कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई है , जिनमे भुनेश्वर भास्कर, मनीष उपाध्याय , रीना सिंह, कुमकुम मल्लिक , रंजन मल्लिक, अंजनी प्रसाद तथा शशिकांत कुमार  की कलाकृतियाँ प्रमुख हैं /
भुनेश्वर भास्कर की कृति

यह प्रदर्शनी तीस दिसंबर तक चलेगी/
प्रदर्शनी की एक झलक
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें