गुरुवार, 1 नवंबर 2012

विरासत कलाकार शिविर , 2012, देहरादून

इन दिनों देहरादून के अम्बेडकर  स्टेडियम में वार्षिक क्राफ्ट मेला का आयोजन किया जा रहा है / इसमे देश के करीब 100 स्टाल लगे गए हैं / इस मेले में  जो सबसे खास आकर्षण का विषय है वह है देश-विदेश से आए विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय , सूफी एवं लोक संगीत का कार्यक्रम / इस अवसर पर देश के अलग-अलग प्रदेशों से आए करीब पंद्रह चित्रकारों की कला कार्यशाला का भी  आयोजन किया गया है /



मेले का शुभारम्भ 29 अक्तूबर को हुआ / समापन 10 नवम्बर को होगा / कला शिविर का समापन  4 नवम्बर को होगा / शिविर में बनी कृतियों को 10 नवम्बर तक प्रदर्शित किया जाएगा /

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें