सोमवार, 24 जून 2013

गया में कला कार्यशाला का शुभारम्भ

गया कार्यशाला में बनाई मीनाक्षी झा की चित्र 
 
             पिछले दिनों भवन निर्माण विभाग, बिहार एवं कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में  बिहार के प्राचीन धार्मिक पर्यटन स्थल गया  में सात दिवसीय कला कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। इसमे सात चित्रकार तथा सात फोटोग्राफर भाग ले रहे है।  इस कार्यशाला की विशेषता यह है की यह दो चरणों में होगा, तीन दिवसीय प्रथम चरण में सभी प्रतिभागी कलाकारों को गया के विभिन्न प्राचीन जगहों को दिखाया जाएगा फिर  गया में हीं रह कर एक चित्र बनाएँगे इसके बाद  कलाकारों को  ऎतिहसिक स्थल सीतामढ़ी ले जाया जाएगा जहाँ उन्हें वहां की विशेषताओ से रूबरू कराया जाएगा। यहाँ भी वे तीन दिनों तक रहकर एक चित्र बनाएँगे। साथ ही सभी फोटोग्राफर इन जगहों की ऎतिहसिक छवियों को अपने कैमरे में कैद करेंगे। कार्यशाला का समापन सीतामढ़ी में 29 जून को होगा। 

            इस कार्यशाला में चित्रकला के संचालक श्री अनिल कुमार सिन्हा है वे इसमे एक कलाकार के रूप में भी भाग ले रहे है । इनके अलावा चित्रकार के रूप में अशोक कुमार, मीनाक्षी झा बनर्जी, बबली दास, सुमन मेहता एवं मदन गोपाल भाग ले रहे है। वरिष्ठ कलाकार श्री सत्यनारायण लाल अपनी ख़राब सेहत की वजह से भाग नहीं ले पा रहे है। रजनीश कुमार राज फोटोग्राफी कार्यशाला के संयोजक हैं, इनके अलावा अजय रंजन , सुमन श्रीवास्तव, मुस्कान, ज्योति कुमारी, रवी शंकर साहनी एवं आलोक जैन  इस कार्यशाला में भाग लेने वाले छाया कलाकार है।        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें