इन दिनों दिल्ली की ललित कला अकादमी में उमेश कुमार की एकल कला प्रदर्शनी चल रही है। इस प्रदर्शनी में उमेश ने अपने एक्रेलिक माध्यम में बने चित्रों के साथ-साथ मिश्रित माध्यम में बनी मूर्तियां ( इंस्टॉलेशन ) भी प्रदर्शित की है।
उमेश ने अपनी कलाकृतियों में शहरों की बढ़ती जनसंख्या से उत्पन्न पानी की समस्या की ओर लोगों का ध्यान खींचने का प्रयास किया है। उनकी कृतियां लोगों को अपनी ओर खींचने के साथ-साथ उन्हें गम्भीरता से सोचने पर विवश करती है।
27 नवम्बर से शुरू हुई इस प्रदर्शनी का समापन 2 दिसम्बर को होगा।
अपनी कृति के साथ उमेश |
27 नवम्बर से शुरू हुई इस प्रदर्शनी का समापन 2 दिसम्बर को होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें