गुरुवार, 30 जनवरी 2014

इंडिया आर्ट फेयर का शुभारम्भ

सुबोध गुप्ता की पेंटिंग 
30 जनवरी 2014 

ज से भारत की चाक्षुस कला के सबसे बड़े मेले का शुभारम्भ दिल्ली में हुआ।  इंडिया आर्ट फेयर के नाम से प्रति वर्ष होने वाले इस मेले में विश्व भर से करीब 150 कला संस्थानों ने भाग लिया है जिनमे लगभग 400 कलाकारों की  कलाकृतियां प्रदर्शित की गई है। आज शुरू हुए इस मेले का समापन 2 फरवरी को होगा। 

सुबोध गुप्ता की कृति 

सूरज कुमार काशी अपनी पेंटिंग के साथ 

यू. एस. पाठक अपनी विडियो आर्ट के साथ  

सचिन्द्र नाथ झा कि कृति 


अरुण पंडित की मूर्ति 

चिन्तन उपाध्याय की कृति 

तार की जाली द्वारा बनाई गई एक कृति 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें