बुधवार, 24 दिसंबर 2014

लन्दन के पार्लियामेंट स्क्वेयर में लगाने वाली महात्मा गांधी की प्रतिमा के लिए कलाकारों ने दिया योगदान

प्रस्तावित गांधी की मूर्ति  
नई दिल्ली 24 दिसंबर : लन्दन के पार्लियामेंट स्क्वेयर में महात्मा गांधी की काँसे की मूर्ति लगाने का काम अपने अगले पड़ाव पर है।  Gandhi Statue Memorial Trust की देख-रेख में 9 फिट की प्रतिमा को बनाने का काम प्रसिद्ध ब्रिटिश मूर्तिकार फिलिप जैक्सन को सौंपा गया है। 
अपनी कृति के साथ सूरज कुमार काशी 
प्रतिमा के निर्माण हेतु फंड जुटाने के उद्देश्य से हाल ही में ब्रिटिश हाई कमिसनर के घर पर तीन दिनों की एक विशेष चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  इस चैरिटेबल कला प्रदर्शनी में भारत के 28 कलाकारों की कलाकृति प्रदर्शित की गई।  इस ऐतिहासिक कार्य के लिए एम. एफ. हुसेन , जोगेन चौधरी , मनु पारेख , अर्पणा कौर , अतुल डोडिया , बी. मंजुनाथ कामथ ,सीमा कोहली , सूरज कुमार काशी जैसे महत्वपूर्ण कलाकारों ने अपनी कलाकृति दान की । इस प्रदर्शनी में सूरज कुमार काशी सबसे कम उम्र के कलाकार थे। प्रदर्शनी का आयोजन सुनैना आनंद की देख-रेख में Art Alive Gallery ने किया था। 13 दिसंबर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि लार्ड मेघनाद देसाई तथा लेडी किश्वर देसाई थी।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें