आनंदी प्रसाद बादल |
पटना, 3 जनवरी : आम तौर पर अगर हम महानगरों को छोड़ छोटे शहरों की बात करें तो ऐसे कलाकारों की संख्या बहुत ही कम है जो इस बात की परवाह किए बगैर लगातार कला सृजन करते हैं कि उनका काम किसी बड़ी कला प्रदर्शनी में शामिल होती है या नहीं, बिकती है या नहीं बिकती, उन्हें कोई तरजीह देता है या नहीं। बिहार के एक ऐसे हीं वरिष्ठ कलाकार हैं श्री आनंदी प्रसाद बादल, जिनके चित्रों की एकल प्रदर्शनी पटना के बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसर में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं बिहार ललित कला अकादमी सौजन्य से दिनांक 6 जनवरी से होने जा रही है। 11 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री श्री विनय बिहारी करेंगे। विशिष्ट अतिथि श्री आनंद किशोर (सचिव , कला संस्कृति एवं युवा विभाग ) होंगे तथा समारोह की अध्यक्षता डॉ रामवचन राय ( माननीय स. स. प. ) करेंगे।
श्री आनंदी प्रसाद बदल एक ऐसे वरिष्ठ कलाकार हैं जो अपने जीवन में लगातार काम करते रहे और सैकड़ो कलाकृतियों का निर्माण किया। बिहार की बहुत पुरानी संस्था शिल्पी संघ के सचिव पद पर रहते हुए कई कला प्रदर्शनियों तथा कार्यशालाओं का सफलतापूर्वक आयोजन भी किया। तत्काल वे बिहार ललित कला अकादमी में अध्यक्ष की हैसियत से काम कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें