बुधवार, 5 जून 2013

कलाकार राजीव रंजन का निधन

कलाकार रवीव रंजन 
          बिहार के कलाकार राजीव रंजन का कल दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली से सटे वैशाली में निधन हो गया। वे 45  साल के थे तथा उत्तर प्रदेश के वैशाली में रह कर एक स्वतंत्र कलाकार के रूप में अपनी कला यात्रा को आगे बढ़ा रहे थे। पटना के मूल निवासी श्री राजीव रंजन 1993 में कला एवं शिल्प महाविद्द्यालय पटना से बी एफ ए की डिग्री लेने के बाद दिल्ली का रुख किया तथा कुछ महत्वपूर्ण प्रदर्शनियों में भाग लिया। हाल हीं में ललित कला अकादमी, दिल्ली में  रंग्पुर्वी नमक प्रदर्शनी में उनकी कलाकृति देखने को मिली थी।

आज शाम उनका दाह संस्कार किया जाएगा। 

राजीव अपनी पत्नी प्रेरणा झा के साथ 

राजीव रंजन अपनी कलाकृति के साथ 

अपने करीबी मित्रों के साथ राजीव 
          

3 टिप्‍पणियां:

  1. सुन कर गहरा सदमा लगा. ईश्वर उन्हें शान्ति दे। राजिव भाई एक महत्वपूर्ण कलाकार, एक गर्म जोशी से मिलने वाले मित्र और एक संजीदा कला चिन्तक के तौर पर अपने साथी कलाकार मित्रों के बिच सदा ज़िंदा रहेङ्गे. ईश्वर शोकाकुल परिवार को धैर्य दे.
    Pranava Prakash

    जवाब देंहटाएं
  2. bahut dukhad samachar hai. Bhagwan unko shanti den.

    Rajiv Ranjan ji se ekadh baar hin mulaqat hui thi meri. per main Prerna ji ka junior tha, Thomson Digital me.

    जवाब देंहटाएं