पटना , 11 जनवरी : कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं बिहार ललित कला अकादमी के संयुक्त प्रयास द्वारा कला मंगल श्रंखला के तहत वरिष्ठ कलाकारों की सामूहिक कला प्रदर्शनी का आयोजन पटना के बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसर में होने जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 13 जनवरी को आनंद किशोर (सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग), आनंदी प्रसाद बादल ( अध्यक्ष बिहार ललित कला अकादमी ) एवं मिलन दास (उपाध्यक्ष, बिहार ललित कला अकादमी ) की उपस्थिति में कला एवं संस्कृति मंत्री विनय बिहारी करेंगे।
प्रदर्शनी में बिहार के 5 वरिष्ठ कलाकारों की कृतियाँ प्रदर्शित की जाएगी। इसमें भाग लेने वाले कलाकार हैं पटना से सीताराम कलाकार , पटना से हीं सुरेन्द्र लाल दास, मुंबई से विमलेश लाल , मुंगेर विजय कुमार मालाकार एवं बेतिया से लाल बाबू शर्मा। पाँच दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का समापन 18 तारीख को होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें