|
स्लाइड शो द्वारा अर्पणा कौर अपनी बातों को रखते हुए |
नई दिल्ली, 22 नवम्बर 2011
, आज प्रगति मैदान, नई दिल्ली के हौल न. 8
के सभागार में उपेन्द्र महारथी अनुसंधान संस्थान , पटना द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया, विषय था " बिहार का हस्तशिल्प " / इस सेमिनार में प्रतिष्ठित कला समीक्षक विनोद भरद्वाज, चर्चित मूर्तिकार अमरेश कुमार, सुप्रसिद्ध चक्षुस कलाकार अर्पणा कौर एवं युवा चित्रकार भुनेश्वर भास्कर ने उक्त विषय पर अपने विचार रखे / सेमिनार में स्लाइड शो द्वारा भी बिहार की हस्तशिल्प को प्रदर्शित किया गया /
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें