सोमवार, 16 अप्रैल 2012

अनुप बिहारी की एकल चित्र प्रदर्शनी

             बिहार की कला की जब बात आती है तो कुछ नाम जैसे सुबोध गुप्ता, संजीव सिन्हा, अशोक कुमार, संजय कुमार,  शाम्भवी, श्रीकांत पाण्डेय आदि नाम ही लिया जाता है , पर यहाँ  के युवा  कलाकारों ने भी अपनी अलग पहचान बनाई है जिनमे कई नाम महत्वपूर्ण हैं अरुण पंडित, राजेश राम, सचिन्द्र नाथ झा, संजीव श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव आदि नाम प्रमुख हैं   /
अनूप बिहारी की कृति

          कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो अभी इस दौड़ में शामिल होने के लिए अपनी योग्यता साबित करने में लगे हैं  / ऐसे ही एक कलाकार है  अनूप बिहारी  / जिनकी एकल प्रदर्शनी दिल्ली के ललित कला अकादमी में चल रही है जिसका शुभारम्भ इसी महीने की १५ तारीख को हुआ / इस प्रदर्शनी में अनूप ने अपने मूर्ति शिल्प के साथ-साथ चित्र  भी प्रदर्शित किए हैं / यह प्रदर्शनी २१ अप्रैल तक चलेगी / 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें