मंगलवार, 30 जुलाई 2013

बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ कला प्रदर्शनी, एक सराहनीय प्रयास

              
कला प्रदर्शनी 
     हाल हीं में उत्तराखंड में बाढ़ ने जो भीषण तबाही मचाई उसने पुरे विश्व को झकझोर दिया / कई जानें गई कितनों के घर उजड़ गए, कितने हीं लोग घायल हुए जिसकी पूर्ति करना असम्भव है पर हम मरहम तो  लगा हीं सकते हैं / सरकारी स्तर पर जो राहत कार्य किए गए वह तो महत्वपूर्ण है हीं साथ ही आम लोगों ने जो अपना योगदान दिया वह भी सराहनीय है / 
समापन अवसर पर श्री के. के. चक्रवर्ती एवं श्री जॉन फिलिपोज़ 
             इसी क्रम में कलाकारों ने भी अपने स्तर पर कई काम किए / पिछले दिनों राष्ट्रीय ललित कला अकादमी , नई दिल्ली तथा दिल्ली की बहुचर्चित संस्था नव सिद्धार्थ आर्ट ग्रुप ने संयुक्त रूप से एक कला प्रदर्शनी का आयोजन ललित कला अकादमी की गैलरी में किया /  27 जुलाई से शुरू हुई इस प्रदर्शनी में भारत वर्ष से कई कलाकारों ने अपनी कलाकृतियाँ  मुफ्त में दान की जिसे इस प्रदर्शनी में बिक्री के लिए रक्खी गई थी / प्रदर्शनी में करीब 30 कलाकृतियाँ बिकी / नव सिद्धार्थ आर्ट ग्रुप के सचिव के अनुसार कलाकृतियों की बिक्री से जो भी धन इकठ्ठा किए गए उसे प्रधानमंत्री रहत कोष में जमा कराई जाएगी / 
            


 प्रदर्शनी का समापन कल 30 जुलाई को 
समापन अवसर पर मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि देते कलाकार 
प्रदर्शनी में मास्क पर  बने चित्रों  की भागीदारी 
कलाकारों के साथ-साथ ललित कला अकादमी के अध्यक्ष श्री के. के. चक्रवर्ती तथा सचिव श्री वेडाला द्वारा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर किया /  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें