शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

बोस कृष्णामाचारी "आर्ट स्टेज सिंगापुर" में भारतीय पवेलियन के संरक्षक होंगे

"र्ट स्टेज सिंगापुर" ने कोच्ची बिनाले फाउन्डेशन के अध्यक्ष तथा सह-संरक्षक तथा कोच्ची-मुजीरिश बिनाले के पहले निदेशक श्री बोस कृष्णामाचारी का नए प्लेटफॉर्म सेक्शन में भारतीय पवेलियन के क्यूरेटर के रूप में चयन किया है।

 श्री बोस कृष्णामाचारी 

 "आर्ट स्टेज सिंगापुर" 15जनवरी से 19 जनवरी 2014 तक मैरिनाबे सेंड्स में होगा।

श्री कृष्णामाचारी, जो इन दिनों  कोच्ची-मुजीरिश बिनाले के दुसरे संस्करण की तैयारी में व्यस्त हैं, भारतीय कलाकारों का चयन करेंगे और आयोजकों की भारतीय पवेलियन को डिज़ाइन करने में मदद करेंगे जिसे 'प्लेटफार्म ' नाम दिया गया है। 

श्री कृष्णामाचारी ने बताया , " मैं अनेक भारतीय कलाकारों का काम देखूंगा और उनकी गैलरियों से छः से आठ कृतियों का चयन करूँगा। " इस मेले में नए हिस्से को क्षेत्रीय और देश के प्लेटफॉर्म में विभाजित किया जाएगा जिसमे एशिया- प्रषांत के जाने- माने   और उभरते कलाकारों की शानदार कलाओं का एक हीं जगह पर प्रदर्शन किया जाएगा। प्लेटफॉर्म में दक्षिण एशिया, भारत, चीन, ताइवान, जापान, कोरिया, आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड को शामिल किया गया है।

 "आर्ट स्टेज सिंगापुर" की शुरुआत 2011 में हुई थी।

M D NICHE - Media Consultan के सहयोग से 

1 टिप्पणी: