बुधवार, 29 अप्रैल 2015

बिहार ललित कला अकादमी राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी का आयोजन करेगी

पटना, २८ अप्रैल , बिहार ललित कला अकादमी इस वर्ष राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रही है।  पिछले कई वर्षों से राज्य सरकार ने इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन नहीं कर पाई थी। बिहार ललित कला अकादमी के अध्यक्ष श्री आनंदी प्रसाद बादल एवं उपाध्यक्ष श्री मिलन दास ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस प्रदर्शनी में चाक्षुस कला से जुड़े बिहार में रहने वाले कलाकारों के साथ-साथ बिहार के बाहर रहने वाले कलाकार भी भाग ले सकते हैं। इस प्रदर्शनी में चित्रकला, लोककला, मूर्तिकला, ड्राइंग, फोटोग्राफी एवं ग्राफिक कला से जुडी कलाकृतियों का चयन किया जाएगा जिनमे से चित्रकला में 3 , लोककला में 1 , ड्राइंग में 1 , मूर्तिकला में 2 , फोटोग्राफी में 2 तथा ग्राफिक में 1 कुल 10 दस कृतियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 
बिहार ललित कला आदमी की पटना स्थित कला दीर्घा में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु निर्देशिका अकादमी के कार्यालय से 28 अप्रैल से 22 मई 2015 के बीच प्राप्त किया जा सकेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें