बुधवार, 7 जनवरी 2015

श्रीकांत पाण्डेय के नए माध्यम में बने मूर्तियों की प्रदर्शनी की धमाकेदार शुरुआत

श्रीकांत पाण्डेय की फाईबर ग्लास एवं M-SEAL में बनी कृति 
नई दिल्ली, ७ जनवरी : भारतीय कला पटल पर एक बहुचर्चित नाम रहा है श्रीकांत पाण्डेय का। लगभग 30 वर्षों से संगमरमर माध्यम में काम करते हुए इन्होने भारतीय मूर्तिशिल्प में अपना अलग स्थान बना चुके हैं। पिछले कुछ वर्षों से इन्होनें संगमरमर के साथ-साथ कई दूसरे माध्यमों में अच्छे प्रयोग किये हैं। 
श्रीकांत पाण्डेय की इसी तरह के एक अलग माध्यम में बने प्रयोगात्मक मूर्तियों  की प्रदर्शनी का शुभारम्भ आज दिल्ली के ललित कला अकादमी में हुआ , जिसमें M-SEAL द्वारा बनी मूर्तियां कला प्रेमियों को बखूबी आकर्षित कर रही है। प्रदर्शनी में संगमरमर , फाइबर ग्लास एवं M-SEAL में बनी कुल 19  मूर्तियां  प्रदर्शित हैं। 5 दिनों तक चलने वाली "Struggle of Life" शीर्षक की इस प्रदर्शनी का समापन इस महीने की 12 तारीख को होगा।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें